India News(इंडिया न्यूज),Ram Mandir: दिल्ली से सटे फरीदाबाद से गिरफ्तार अब्दुल रहमान ने राम मंदिर उड़ाने की साजिश का खुलासा किया है। बता दें कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसे 2 हैंड ग्रेनेड भी उपलब्ध कराए गए थे। हालांकि, इससे पहले कि वो अपने नापाक मंसूबों को पूरा करता और वारदात को अंजाम देता गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ की टीम ने उसे दबोच लिया है।
ट्रेनिंग ली
इसी के बाद अब आतंकी अब्दुल रहमान ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया है कि वो कैसे आतंकी संगठन से जुड़ा और उसने इस साजिश को अंजाम देने के लिए कैसे ट्रेनिंग ली। अब्दुल ने कहा, 10 महीने पहले आईएसआई के इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) मॉड्यूल से वो जुड़ा था।
धार्मिकस्थलों के फोटो और वीडियो भी मिले
साथ ही उस ने इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसको कैसे ट्रेनिंग दी जाती थी। अब्दुल रहमान को ऑनलाइन वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग दी गई है। दरअसल, अब्दुल मिल्कीपुर में अपनी दुकान पर ही बैठकर वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग लेता था। ट्रेनिंग के दौरान अब्दुल रहमान को कई टास्क भी मिले। राम मंदिर को उड़ाने की साजिश भी वीडियो कॉल पर ही रची गई थी। अब्दुल रहमान के मोबाइल में कई धार्मिकस्थलों के फोटो और वीडियो भी मिले हैं।अब्दुल रहमान 5 दिन पहले ही अपने घर से फरीदाबाद के लिए निकला था। उस ने अपने परिवार से कहा था कि वो दिल्ली में मरकज जा रहा है। फिर वो फरीदाबाद पहुंचा और वहां वो नाम बदल कर रह रहा था। यह भी सामने आया है कि अब्दुल रहमान 10वीं तक पढ़ा-लिखा है।