इंडिया न्यूज़ (बदायूं, Triple murder in budaun, Uttar pradesh):उत्तर प्रदेश के बदायूं में दम्पति समेत तीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के साथरा गांव का है। इलाके में भीषण फायरिंग के साथ की गई वारदात के बाद माहौल तनावपूर्ण है। पुरानी रंजिश में हुई इस ट्रिपल मर्डर के बाद इलाके में भारी पुलिस बल का तैनात किया गया है।
राकेश गुप्ता का पड़ा शव
जिनकी हत्या हुई उनमे पूर्व ब्लॉक प्रमुख और वर्त्तमान जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी और माँ शामिल है। हत्या की घटना करने के बाद आरोपी आराम से मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने शवों में कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू करने का दावा किया। मामला राजनीतिक रंजिश से जुड़े होने का भी शक है.