India News (इंडिया न्यूज), Umesh Pal Murder Prayagraj: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने बरेली जेल में अशरफ के मददगारों को पर कड़ी नजर रखना शुरु कर दिया है, बरेली पुलिस ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने में अशरफ की मदद करने वाले 9 लोगों के खिलाफ खिलाफ चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में लल्ला गद्दी (अशरफ का गुर्गा) और जेल वार्डन समेत 9 लोग शामिल हैं।

जांच के बाद हुई चार्जशीट दाखिल

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अतीक अहमद को मास्टरमाइंड बताया था। पुलिस जांच में पता चला था कि माफिया अतीक के छोटे अशरफ ने बरेली जेल के अंदर हत्या का प्लान बनाया था। इस पूरे घटनाक्रम की जेल के अंदर से अशरफ की मदद किए जाने की बात पता चली थी, पुलिस ने जांच के बाद अब अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है।

चार्जशीट में लगी धाराएं

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में लल्ला गद्दी, जेल वार्डन शिवहरि अवस्थी, कैंटीन संचालक, राशिद अली, फुरकान नवी खान, जेल वार्डन मनोज गौड़, मोहम्मद सरफुद्दीन, प्रापर्टी डीलर फरहद उर्फ गुड्डू व आरिफ का नाम शामिल किया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ 7 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इसमें जेल से बरामद सीसीटीवी फुटेज को भी आधार बनाया गया था, जेल की फुटेज के आधार पर ही आरोपियों को जेल में अवैध रूप से कारागार अधिनियम, मुलाकात, आपराधिक कानून अधिनियम और षडयंत्र रचने की धारा में आरोपी ठहराया गया है।

ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: पहलवानों को किसानों का समर्थन, 7 मई को पंजाब और यूपी आएंगे हजारों किसान, बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल