India News (इंडिया न्यूज), UP News: अपने खान-पान के लिए मशहूर नवाबों के शहर लखनऊ में एक शादी हो रही थी। दूल्हा-दुल्हन, बाराती सभी विवाह स्थल पर पहुंच चुके थे। शादी में खाना भी परोसा जा रहा था। तभी खाने की खुशबू लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों तक पहुंची। फिर क्या था…थोड़ी ही देर में अब्दुल्ला दीवान किसी और की शादी में पहुंच गए। लेकिन इन दीवानों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि शादी में पटाखों की जगह गोलियां और बम चलने लगे। इस शादी की कहानी ने सभी को हैरान कर दिया।
लखनऊ की ये रियल लाइफ स्टोरी कॉमेडी नहीं…
फिल्म थ्री इडियट्स का एक सीन आज भी सभी की आंखों में ताजा है, जब फिल्म के तीनों किरदार बिन बुलाए किसी और की शादी में दावत खाने पहुंच जाते हैं। वो सीन भले ही कॉमेडी हो, लेकिन लखनऊ की ये रियल लाइफ स्टोरी कॉमेडी नहीं बल्कि हॉरर स्टोरी निकली। लगातार हो रही बमबारी, फायरिंग और तोड़फोड़ के बीच सोमवार शाम लखनऊ के हसनगंज में हुई शादी शादी नहीं बल्कि जंग का अखाड़ा बन गई।
महिलाओं से छेड़छाड़ और लूटपाट
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र, जो बिन बुलाए एक शादी में खाना खाने पहुंचे थे, ने घंटों हंगामा किया और जब तक खाने को लेकर हंगामा शांत हुआ, लाखों रुपए का खाना बर्बाद हो चुका था, गाड़ियां और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा चुका था। शादी में आए मेहमानों के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई, महिलाओं से छेड़छाड़ और लूटपाट की गई और चारों तरफ बेबसी और सन्नाटा पसरा हुआ था।