India News (इंडिया न्यूज),Union Budget 2025 : संसद में बजट पेश होने से पहले भारी हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग को लेकर खड़े हो गए। जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई, अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर चर्चा की अपील की। हालांकि, इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई और कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान इस पर पर्याप्त समय दिया जाएगा।
स्पीकर ओम बिरला सपा प्रमुख से किया अनुरोध
स्पीकर ओम बिरला ने सपा प्रमुख से अनुरोध किया कि सदन की गरिमा बनाए रखें, और यह भी कहा कि बजट के दौरान ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई। उनके अनुसार, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान इस विषय पर विस्तृत चर्चा की जा सकती है। स्पीकर ने बजट भाषण की शुरुआत के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अनुमति दी, लेकिन सपा के सदस्य महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग करते हुए कुछ समय तक नारेबाजी करते रहे।
Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का खास लुक! पहनी मधुबनी आर्ट वाली साड़ी
आखिर क्यों भड़के स्पीकर ओम बिरला ?
अखिलेश यादव की डिमांड पर स्पीकर ओम बिरला भड़क गए। स्पीकर ने कहा कि अखिलेश जी, ये ठीक नहीं है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आपको पर्याप्त मौका दिया जाएगा। लोकसभा स्पीकर ने अखिलेश यादव से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की और कहा कि बजट के दौरान ऐसा कभी नहीं हुआ है। बजट के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आपको पूरा समय दिया जाएगा।
महाकुंभ हादसे को लेकर जताई थी चिंता
सपा सांसदों के हंगामे के बीच बजट भाषण जारी रहा और बाद में विपक्षी सदस्य संसद से वॉकआउट कर गए। इससे पहले, अखिलेश यादव ने संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में महाकुंभ हादसे को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि बजट से अधिक महत्त्वपूर्ण कुंभ है, जहां कई लोग भटक रहे हैं और अपने खोए हुए अपनों को ढूंढ रहे हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कुंभ के दौरान कितनी जानें गईं और उसका बजट किस तरह इस्तेमाल हुआ। अखिलेश ने केंद्र सरकार से यह आग्रह किया कि इस दुखद हादसे पर शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए और हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
Union Budget 2025: महिलाओं को मिलेगा पैसा, गरीब, युवा, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा | India News