India News (इंडिया न्यूज), Unnao Traffic Jam: उत्तर प्रदेश के नवीन पुल से लेकर फोरलेन पर लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए नगर के करीब तीन दर्जन से अधिक लोग उन्नाव पहुंचकर जिलाधिकारी से संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा, जिस पर अब विधायक, एडीएम, एएसपी, एआरटीओ, एसडीएम गंगाघाट कोतवाली पहुंचे और नगर के लोगों के साथ बैठक कर जाम पर चर्चा की।

जाम से परेशान आमजन

इसके साथ ही मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जहां अधिकारियों के सामने जाम की स्थिति बन गई। सदर विधायक पंकज गुप्ता, एडीएम सुशील कुमार, एएसपी अखिलेश सिंह, एआरटीओ अरविंद सिंह, एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, ईओ मुकेश मिश्रा, टीआई भुवन कुमार मौर्या गंगाघाट कोतवाली पहुंचे। जहां ज्ञापन देने वाले लोगों के साथ उन्होंने बैठक की।

हाईवे पर साड़ी में 2 लड़कियों को 6 लड़कों ने घेरा, की गंदी हरकत…Video बनाकर कर दी बेवकूफी, अब धुनी जाएंगी सात पुश्तें

जाम से होने वाली घटना पर लगेगी रोक

इस दौरान मुद्दों पर वर्तमान में लगने वाले जाम पर कैसे संयम पाया जाए। इसको लेकर चर्चा की गई, जिससे नगर की लाखों की आबादी को जाम से आराम मिल सके और जाम के कारण होने वाली घटनाओं को रोका जा सके, इस पर विचार विमर्श किया गया। काफी देर तक अधिकारियों के सामने गणमान्य लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी और जाम से निजात दिलाने पर सुझाव दिए।

DMRC की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली मेट्रो से हटाए गए आसाराम बापू के विज्ञापन

आम लोगों से की चर्चा

लेकिन, मौके पर किसी भी बात का हल नहीं निकल सका, जिसके बाद अधिकारी नवीन पुल द्वार पर पहुंचे। जहां उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और जाम से निजात पर चर्चा की। एडीएम ने बताया कि आगामी मंगलवार को दोबारा कुछ लोग उन्नाव कार्यालय आकर जाम को लेकर बात करने की बात कही है।