India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गांव की सूरत बदलने के लिए हाल ही में आदर्श गांव की शुरुआत की है। इसमें 772 ग्राम पंचायतों के 1,147 गांव को शामिल किया है, जिसके लिए अयोध्या के तारुन ब्लॉक के महान मऊ गांव से अभियान की शुरुआत की गई है। सरकार के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि ODF जिला समन्वयक दीपक कुमार के मुताबिक अब जिले की 78 पंचायतों का सत्यापन कर उन्हें आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके लिए ग्राम प्रधानों ने लिस्ट तैयार की है।
UP के 21 जिलों में तेजी आंधी का अलर्ट! आसमान से बरसगी आफत, बढ़ती गर्मी से मिलेगी राहत
काम शुरू, जानें क्या होता है आदर्श गांव
फिलहाल, इन चिह्नित गांवों की प्रशासनिक स्तर पर जांच की जा रही है। दीपक कुमार ने बताया कि महान मऊ में साफ-सफाई का काम कराया जा रहा है। इसके अन्य कार्य भी आदर्श गांव के अनुरूप कराए जाएंगे। जल्द ही इन गांवों की पूरी सूरत बदल दी जाएगी। किसी भी गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए कई खास बातों का ध्यान रखा जाता है, जिसमें विकास, स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण तथा नागरिकों की सहभागिता बहुत जरूरी है। खुले में शौच मुक्त, स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल, गांव के सभी घरों में शौचालय, गोबर संग्रहण के लिए कम्पोस्ट पिट, कूड़ा संग्रहण के लिए गीला व सूखा कूड़ा पिट तथा गांव में संपर्क मार्ग वाले गांवों को आदर्श गांव में शामिल किया गया है।
सड़कों का निर्माण
सरकार ने हाल ही में बाराबंकी में तीन सड़कों के चौड़ीकरण को मंजूरी दी है। इन सड़कों के चौड़ीकरण में करीब 80 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। देवा से सद्दीपुर तक 9 किमी लंबी सड़क को 4.75 मीटर से बढ़ाकर 5.5 मीटर किया जाएगा। सड़कों के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन से भी मंजूरी मिल गई है। इन सड़कों के चौड़ीकरण पर 80 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। देवा से सद्दीपुर तक 9 किमी लंबी सड़क को 4.75 मीटर से बढ़ाकर 5.5 मीटर किया जाएगा।