India News (इंडिया न्यूज़),UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन सोमवार को हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने पहला पेपर छोड़ दिया। यूपी में करीब 2.72 लाख छात्रों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी, जबकि प्रयागराज में पहले दिन पेपर नहीं हो सका। महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण पहले दिन की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

2.72 लाख छात्रों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ी

पहले दिन प्रयागराज को छोड़कर यूपी में सभी जगह हिंदी की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में पहले दिन 2.72 लाख छात्रों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी, जबकि 14 फर्जी छात्र भी पकड़े गए, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनके अलावा परीक्षा में नौ छात्र नकल करते पकड़े गए। इतने छात्रों ने पहले दिन परीक्षा छोड़ी। पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी और इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई।

कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार

पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से सवा 11 बजे तक हुई। जिसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू होकर सवा पांच बजे खत्म हुई। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पालियों में पंजीकृत 51,49,043 विद्यार्थियों में से 2,72,824 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें से पहली पाली में 26,36,826 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1,61,964 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली के 25,12,217 विद्यार्थियों में से 1,10,860 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 10वीं की पहली पाली में फर्रुखाबाद में छह, गाजीपुर में चार, कन्नौज, जौनपुर, फिरोजाबाद व प्रतापगढ़ में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। जबकि प्रयागराज में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पहले दिन की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। प्रयागराज में यह परीक्षा नौ मार्च को प्रस्तावित की गई है, जो जिले के 355 केंद्रों पर होगी।