India News (इंडिया न्यूज) UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा में एक मृत शिक्षिका की ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर लगा दी। इसका खुलासा तब हुआ जब शिक्षिका परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंची। मृत शिक्षिका की परीक्षा में ड्यूटी लगाने का मामला शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बन गया। बताया जा रहा शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है लेकिन परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी लगी हुई है।

इस बारे में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने बताया कि टप्पल के धारगढ़ी प्राथमिक विद्यालय के एक सहायक अध्यापक की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। साथ ही विभाग पर उन शिक्षकों की ड्यूटी दूर लगाने का भी आरोप लगाया है, जबकि उनके नजदीक ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

खुल गई अमेरिकी एयरफोर्स की पोल, जिन फाइटर जेट्स के दम पर थे उछलते वो ही निकले कबाड़, अब क्या होगा भारत के साथ F35 डील का?

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही

मृतक शिक्षक की यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगाए जाने के मामले में अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मृतक शिक्षक का नाम गलती से दर्ज हो गया होगा। फिर भी इसकी जांच की जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

आज हिंदी की हो रही परीक्षा

वहीं, सबसे संवेदनशील परीक्षा केंद्रों तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा अलीगढ़, के एंड एस आर एम वी इंटर कॉलेज अतरौली, जे के बी इंटर कॉलेज काजिमाबाद, उत्तम इंटर कॉलेज जिरौली धूमसिंह, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पाली मार्ग अतरौली पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। अलीगढ़ जिले में 138 केंद्रों पर एक लाख चार हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। हिंदी विषय की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रही है।

‘भाग्यशाली हूं, जो यहां आई…’, सासू मां का हाथ थाम महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ, संगम में लगाई डुबकी