India News (इंडिया न्यूज),UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छठवें दिन भी शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई हैं।  यूपी बोर्ड की 10 और 12 की परीक्षाओं का बुधवार को 6 वां दिन था। बुधवार को भी पहली पाली में हाई स्कूल की मानव विज्ञान और इंटरमीडिएट की उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी,उड़िया, कन्नड़,सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और नेपाली की परीक्षा थी।

शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई

आपको बता दें कि दूसरी पाली में10 की एनसीसी और 12 की इतिहास की परीक्षाएं थी। दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए 2 लाख 79 हजार 63 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इनमें से 16 हजार 714 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे। वहीं आज की परीक्षा में दोनों पालियों में 02 लाख 62 हजार 7349 स्टूडेंट ही शामिल हुए हैं। आज हुई परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई।

FIR दर्ज

जानकारी के लिए बता दें कि कहीं से किसी गड़बड़ी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बुधवार को 10और 12  में नकल करते हुए कोई परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया है। 24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब तक टोटल 12 स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़े गए हैं।  वहीं छठे दिन कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं करानी पड़ी है। यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब तक कल 39 FIR दर्ज कराई गई है।