India News (इंडिया न्यूज)UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश में सोमवार से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, ऐसे में नकलचियों पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। यहां पहले ही दिन प्रशासन की कार्रवाई देखने को मिली। पहले दिन ढाई लाख से ज्यादा छात्रों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी जबकि 14 नकलची पकड़े गए। हालांकि, बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने वाले छात्रों पर एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी। ऐसे छात्रों पर दूसरे तरीकों से कार्रवाई की जाएगी।
अगर मैं आत्महत्या कर लूं… हर्षा रिछारिया ने तंग आकर रोते-रोते बनाया VIDEO, किसको बताया अपनी हालत का जिम्मेदार?
नकलचियों पर ऐसे होगी कार्रवाई
बोर्ड परीक्षाओं को नकल मुक्त एवं पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षा को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए 15 जुलाई 2024 से उप्र सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 2024 लागू कर दिया गया है। लेकिन इस अधिनियम के प्रावधान बोर्ड परीक्षार्थियों पर लागू नहीं होंगे। विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उन्हें आपराधिक श्रेणी में नहीं रखा जाएगा।
स्पष्टीकरण भेजा गया है। इसके तहत अधिनियम की धारा-तीन में स्पष्ट है कि इस अधिनियम में निहित किसी बात के होते हुए भी शैक्षिक, तकनीकी, व्यावसायिक या अन्य योग्यता प्राप्त करने के लिए किसी सार्वजनिक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों पर इस अधिनियम के प्रावधान लागू नहीं होंगे।
दोषियों के खिलाफ होगी ये कार्रवाई
कृपया ध्यान दें कि यदि अभ्यर्थी सार्वजनिक परीक्षा के दौरान नकल करते या अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़े जाते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों के प्रश्नपत्र की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम पहले से तय नियमों के तहत परीक्षा प्राधिकरण द्वारा घोषित किया जाएगा।
Uttarakhand News: उत्तराखंड में औद्योगिक विकास में तेजी, रोजगार के अवसरों में बंपर बढ़ोतरी, जानें कैसे मिलेगा फायदा ?