India News (इंडिया न्यूज़) UP News: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के कारण शिक्षा मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। प्रयागराज में होने वाली UP Board की प्ररीक्षा रद्द कर दि गई।
यूपी बोर्ड की परीक्षा बाद में कराई
24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा बाद में कराई जाएगी। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इसका ऐलान किया है। आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। महाकुंभ के चलते प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ रही है। महाकुंभ में भीड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। प्रयागराज महाकुंभ के चलते शहर में जाम की समस्या भी बन रही है।
प्रशासन ने भी कमर कस..
यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के मुताबिक प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब यह परीक्षा बाद में कराई जाएगी। सिर्फ प्रयागराज में 24 फरवरी की यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द की गई है। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है।
UP News: 4 दिन में उठा ले जाएंगे…सपा विधायक के पिता को मिली धमकी, मचा हड़कंप