India News (इंडिया न्यूज)UP Board Exam: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें हिजाब पहनकर हाईस्कूल की परीक्षा देने गईं चार मुस्लिम छात्राओं को कथित तौर पर परीक्षा केंद्र में घुसने से रोक दिया गया। यह घटना सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के परीक्षा केंद्र की बताई जा रही है, जो मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल समेत कई अन्य कॉलेजों की छात्राओं का परीक्षा केंद्र है।

चारों छात्राओं ने आरोप लगाया कि वे सोमवार को हिंदी की परीक्षा देने हिजाब पहनकर केंद्र पर गई थीं, जहां हिजाब के कारण उन्हें चेकिंग प्वाइंट पर अंदर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद जब ये छात्राएं वापस लौटीं तो उन्हें देखकर बाकी छह छात्राएं भी परीक्षा छोड़कर चली गईं। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने इस मामले से साफ इनकार करते हुए सभी आरोपों को झूठा बताया है।

कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा …महाशिवरात्रि पर महाअलर्ट, DGP ने दिए ये बड़े निर्देश

इन छात्राओं ने पेपर छोड़ा

परीक्षा से वंचित होने वाली 10 छात्राओं में जैनब, फातिमा, मरियम, नईमा (अब्दुलरहीम की बेटी), उम्मेखौला, रुशदा (अहमदउल्ला की बेटी), जुबिया (अहमद वसीम की बेटी), हुमैरा (अहमद नईम की बेटी), सिद्दीका (अहमद शमीम की बेटी), काशिफा (तुफेल की बेटी) गुरैनी निवासी शामिल हैं। उधर, स्कूल प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्राएं हिजाब उतारकर परीक्षा दे रही थीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपस्थिति पत्रक से मिलान के लिए छात्राओं के चेहरे खुले होने जरूरी हैं, ताकि पहचान में कोई भ्रम न हो। चार छात्राओं ने हिजाब उतारकर परीक्षा देने से मना कर दिया तो वे वापस चली गईं।

हिजाब पहनने पर प्रिंसिपल का बयान

मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी खुद की पोती ने भी हिजाब पहनकर परीक्षा दी और उसे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। प्रिंसिपल के मुताबिक हिजाब पहनने पर कोई रोक नहीं थी और उनकी पोती ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल ने आगे कहा कि आरोप लगाने वाली छात्राएं मौलवी साहब के घर से थीं और इसीलिए उन्होंने हिजाब हटाने से इनकार कर दिया। उनका मानना ​​है कि स्कूल प्रशासन के साथ बेहतर संवाद और समझ से इस मुद्दे को सुलझाया जा सकता था।

भारत का वो अय्याश नवाब जिसने मात्र 8 साल की उम्र में अधेड़ सेविका संग बना लिए थे संबंध, रोज रचाता था एक नई लड़की संग शादी!