India News (इंडिया न्यूज), UP Board Results 2025: यूपी के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है, जी हाँ अभी-अभी यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। लंबे समय से छात्र इस पल का इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। इस बार 10वीं में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है और 12वीं कक्षा में महक जायसवाल टॉपर बनकर अपने घरवालों का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही इस बार 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा है। और इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा में 81.15 फ़ीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजों की घोषणा की गई

आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्रयागराज स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजों की घोषणा की गई है। अगर आप भी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसका Print out भी निकलवा सकते हैं।

‘कहां हैं…फौरन आइए’, अचानक अमित शाह ने ओवैसी को लगाया फोन, कुछ ही समय में दिल्ली आने के दे दिए आदेश, आखिर क्या होने वाला है?

ऐसे करें रिजल्ट चेक

वहीं अगर आप बिना देरी किए अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upresults.nic.in और http://upmsp.edu.in पर जाएं। इसके बाद कक्षा 10 या कक्षा 12 परिणाम 2025 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। वहीँ फिर आप अपना रोल नंबर और जन्म तिथि सहित आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। इसके बाद यूपी बोर्ड परिणाम 2025 मार्कशीट सबमिट करें और देखें। वहीँ आप साथ ही अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसका Print out भी निकलवा सकते हैं।

UP Board Results 2025: UP के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इस तरह करें चेक