India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी में महा कुंभ को लेकर कई बयान सामने आ रहे वहीं इस पर CM योगी ने पलटवार किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन को लेकर अफवाह फैलाने वाले करोड़ों लोगों की आस्था का अपमान कर रहे हैं। महाकुंभ में अब तक 56 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन किसी सरकार का आयोजन नहीं है। यह सनातन संस्कृति का आयोजन है।
CM योगी ने अखिलेश पर किया पलटवार
महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वाले और बेबुनियाद आरोप लगाने वाले सनातन आस्था का अपमान कर रहे हैं। इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा में महाकुंभ पर हुई संक्षिप्त चर्चा का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा के लोग पहले दिन से ही महाकुंभ का विरोध कर रहे हैं। उनकी एक सहयोगी ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मौत का कुंभ कहा है। इसी तरह राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने इसे बेकार की चीज बताया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि महाकुंभ में भगदड़ में हजारों लोगों की मौत हुई है। यूपी विधानसभा की कार्यवाही में अंग्रेजी भाषा को शामिल करने का विरोध करते हुए और उर्दू को शामिल करने की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हम अंग्रेजी भाषा का विरोध नहीं करते हैं, जो पढ़ना चाहता है पढ़ सकता है, लेकिन इसे सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो ज्यादातर सदस्य इसे समझ नहीं पाएंगे।
सदन की कार्यवाही में अवधी, ब्रज, बुंदेली..
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा पर कट्टरता पैदा करने का आरोप लगाने पर उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या गोरखपुर में महान उर्दू शायर रम्पत शाह फिराक कट्टरपंथी थे? क्या उर्दू में उपन्यास लिखने वाले कट्टरपंथी थे? क्या विश्वविद्यालयों में उर्दू विभागों में पढ़ने वाले कट्टरपंथी हैं? क्या विश्वविद्यालयों में अरबी-फारसी पढ़ने वाले कट्टरपंथी हैं? मुझे इस शब्द पर आपत्ति है। उन्होंने कहा कि हम अंग्रेजी का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही में अवधी, ब्रज, बुंदेली और भोजपुरी के साथ उर्दू और संस्कृत को भी शामिल किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि सदन की कार्यवाही में उर्दू भाषा को शामिल करने की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भड़क गए और कहा कि सपा नेता अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन दूसरों को उर्दू पढ़ाना चाहते हैं।
कुंभ से लौट रही कार में दर्दनाक हादसा! मौके पर 3 श्रद्धालुओं की मौत