India News (इंडिया न्यूज), Lucknow News: उत्तर प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों को योगी सरकार ने हाल ही बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले तीन सालों में GST का भुगतान करने वाले व्यापारियों पर लगे ब्याज और जुर्माने को माफ कर दिया है। अब इसका लाभ 31 मार्च तक उठाया जा सकता है।

माफ होगा ब्याज

योगी सरकार के इस कदम से व्यापारियों और उद्यमियों को ब्याज से राहत मिलेगी और सरकार को फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा। इस योजना का लाभ करीब 1.84 लाख करदाताओं को मिलेगा। खबरों की माने तो सभी छोटे-बड़े उद्यमियों और व्यापारियों को ब्याज में बड़ी छूट दी जा रही है। साल 2017-18, 2018-19, 2019-20 का GST जमा करने पर ब्याज और जुर्माना माफ किया जाएगा।

12 घंटे भिगोकर खाएं ये भूरी चीज, शरीर में समाएगी 10 हाथियों की ताकत, जानें सेवन का सही तरीका

31 मार्च तक उठा सकते हैं लाभ

UP के सभी करदाता सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए राज्य कर विभाग के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इस योजना से सरकार को भी फायदा मिलने वाला है। इससे सरकारी राजस्व संग्रह के लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी। करदाता 31 मार्च तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Prashant Kishor: “गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना है लक्ष्य”, आखिर प्रशांत किशोर किस पर साध रहे निशाना?

करदाताओं को कोई आंच नहीं आने देगी सरकार

खबरों की माने तो विभाग की ओर से करदाताओं को योजना की जानकारी देने के लिए व्यक्तिगत रूप से भी सूचित किया जा रहा है। योगी सरकार की व्यापारियों और उद्यमियों को दी गई इस राहत को बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रमुख सचिव से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार व्यापारियों के हितों के लिए पूरी तरह तैयार है। उनके हितों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। करदाताओं के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ज्यादा से ज्यादा करदाताओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की गई है।