India News (इंडिया न्यूज़),UP By-Election 2024:  उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है, और वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। इन 9 सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाताहैं, जिनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। इन सीटों पर 90 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा और सीसामऊ में सबसे कम मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। इन उपचुनावों को 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों का “सेमीफाइनल” माना जा रहा है, क्योंकि इसके परिणाम राज्य की राजनीति पर महत्वपूर्ण असर डाल सकते हैं। वहीं सुबह 11 बजे तक इन 9 सीटों पर कितने प्रतिशत मतदान हुआ है चलिए जानते है।

सुबह 11 बजे इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 20.64 फीसदी वोटिंग हुई है। मीरापुर में 26.18 फीसदी, मझावन में 20.41 फीसदी, खैर में 19.18 फीसदी, फूलपुर में 17.68 फीसदी, कुंदरकी में 28.54 फीसदी, करहल में 20.71 फीसदी, कटेहरी में 24.28 फीसदी, गाजियाबाद में 12.87 फीसदी और सीसामऊ में 15.91 फीसदी वोटिंग हुई. इसी तरह उत्तराखंड के केदारनाथ में 17.69 फीसदी वोट पड़े।

दिल्ली NCR में लेना चाहते हैं फ्रेश एयर, तो तुरंत पहुंचे… 100 से भी कम है यहां का AQI

उपचुनाव में जिन 9 सीटों पर मतदान हो रहे हैं

  • कटेहरी (अम्बेडकर नगर)
  • करहल(मैनपुरी)
  • मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
  • मझवां (मिर्जापुर)
  • सीसाम(कानपुर नगर)
  • खैर (अलीगढ़)
  • फूलपुर (प्रयागराज)
  • कुंदरकी(मुरादाबाद)
  • गाजियाबाद

इन उपचुनावों में BJP ने कई प्रमुख उम्मीदवारों को टिकट दिया है। फूलपुर से दीपक पटेल को टिकट दिया गया है, जो पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे हैं। खैर (अलीगढ़) से सुरेंद्र दिलेर को टिकट मिला है, जो पूर्व बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के बेटे हैं। करहल (मैनपुरी) सीट से बीजेपी ने अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है, जो आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे भाई के पति हैं, ताकि मुकाबला और दिलचस्प हो सके। यह उपचुनाव भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती साबित हो सकता है, और इसके परिणाम यूपी की आगामी राजनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

दिल्ली से इंदौर और भोपाल आने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी, खतरनाक AQI और कोहरे से परेशानियां