India News UP(इंडिया न्यूज),UP Bypolls 2024: भारत के सबसे बड़े राज्य में उत्तर प्रदेश में राजनीति सालों गरमाई रहती है। उसी में अगर चुनाव हो तो ये और भी ज्यादा हाई हो जाता है। दरअसल, यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होने हैं। जिसे लेकर सभी पर्टीयां इसकी तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी बीच यूपी में उपचुनाव को लेकर पोस्टर वार लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएम योगी के बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से शुरू हुई बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही। इसी पर बयानबाजी का दौर काफी तीखा रूप ले चुकी है।
पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी?
शनिवार रात को सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की फोटो के साथ लगाया गया एक पोस्टर फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर के आने के बाद राजनीति और भी गरमा गई है। पोस्टर में सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे का पलटवार किया गया है। इस होर्डिंग में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का जवाब देते हुए लिखा है’- ‘मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे… पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी।