India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश में पहली बार आगरा के SN मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोगियों को सुविधाएं देने के लिए लिनोक ब्लॉक 30 करोड़ रुपये में तैयार किया गया। जहां हाई टेक मशीनों से कैंसर रोगियों का इलाज किया जाएगा। करोड़ों रुपये की हाईटेक मशीन लगा कर सरकार ने अब कैंसर मरीजों के लिए रेडियोथेरिपी का बड़ा तोहफा दिया है। जहां युद्ध स्तर पर टीम हाई टेक मशीनों से कैंसर रोगियों के कैंसर को जड़ से इलाज करने का काम करेगी। पूरे प्रदेश में सरकार ने पहली सौगात आगरा को दी है।

जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, टायर फटने से बेकाबू बस ने कार को मारी टक्कर, सभी लोग जा रहे थे महाकुंभ

तो वहीं, SN मेडिकल कॉलेज की कैंसर रोग विशेषज्ञ व अध्यक्ष डॉ. सुरभि गुप्ता लीनियर एक्सीलेटर मशीन से वीडियो थेरपी करने पर कैंसर वाली कोशिकाएं ही नष्ट होगी। उसके आसपास की स्वस्थ कोशिकाओं और टिशु पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उसके साथ ही रेडी थेरेपी के साइड इफेक्ट भी कम होंगे। इस सुविधा के लिए मरीज को थोड़ा चार्ज देना होगा। जहां दिल्ली वह अन्य निजी अस्पतालों में है। यह इलाज लाखों रुपये में होता है। वहीं लगभग 20 हजार में यहां रोगियों का इलाज होगा।

सालों से दुखों ने रखा है घेर तो इस महाशिवरात्रि पर मिलेगा आराम…बनने जा रहा है ऐसा महासंयोग, जो इन 3 राशियों की बदल के रख देगा किस्मत!

कैंसर रोग विशेषज्ञ से बातचीत

लिनोक ब्लॉक में हाइ डाइमेंशन मशीन को भी लगाया गया है। इस मशीन से शरीर के किसी भी भाग में होने वाले ट्यूमर की सटीक जानकारी मिल जाएगी। हर तरफ की ट्यूमर को देखने के बाद उसका साइज पता करने के बाद सही इलाज शुरू किया जा सकेगा। इस मशीन से हर तरह की तकनीकी उपलब्ध है। किसी भी स्टेज पर रेडिएशन दिया जा सकेगा। डॉ. सुरभि गुप्ता ने बताया कि अब मरीजों को काफी लाभ मिलेगा ट्यूमर को खत्म करने के लिए हाई डोज भी दिया जाएगा, क्योंकि इसके आसपास के टिशु खत्म नहीं होंगे।