India News (इंडिया न्यूज), Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महाकुंभ 2025 से जुड़े एक कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सीएम योगी ने अपने बयान में कहा कि उन लोगों को विदेशी आक्रांताओं को अपना कहने से बचना चाहिए, वरना अगर संभल जैसी 10 सच्चाई सामने आ गईं तो वो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। कहीं कोई भेदभाव नहीं है, हम हर संप्रदाय के साथ हैं और सबको साथ लेकर चलने की भावना होनी चाहिए। सनातन की पूजा पद्धति हो या किसी अन्य संप्रदाय की पूजा पद्धति, सभी का सम्मान किया जाता है।

UP वालों के लिए खुशखबरी! होली से पहले सोने के दाम धड़ाम, गोल्ड खरीदने से पहले ऐसे करें हॉलमार्क-शुद्धता की पहचान

सीएम योगी ने आगे कहा कि ये बर्दाश्त नहीं है कि हम किसी की आस्था को जबरन रौंदें, संभल एक सच्चाई है। पुराणों में संभल का जिक्र है और इन जिक्रों के 1400 साल बाद इस्लाम आया और हमारे पुराणों में 5000 से 3500 साल पहले संभल का जिक्र है जब इस्लाम आया भी नहीं था। संभल में हरिहर मंदिर तोड़ा गया, वहां कई और मंदिर थे जिन्हें तोड़ा गया, जिनमें से कुछ को हमने अभी खोजा है और उसी समय अयोध्या में राम मंदिर तोड़ा गया। यह मीरबाकी ने 1528 के आसपास किया था, उसके 56 साल बाद वहां शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। धर्म के ठेकेदार अब तक वहां क्या कर रहे थे।

पहले पुराण पढ़िए, फिर हमसे बहस करें

सीएम योगी ने आगे कहा कि अरे, मैं आपको कागज दिखाता हूं, पहले पुराण पढ़िए, फिर हमसे बहस करने आइए। इस बार हमने बजट में मथुरा वृंदावन के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित की है, इसलिए काम होगा। जब मौका आएगा, तो हमें चूकना नहीं चाहिए।