India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स की डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या कर दी गई। बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा गांव से 23 नवम्बर को एक बारात शामली के एक फार्म हाउस में बंदूल चलाई गई थी। वहीं कुछ रिश्तेदारों के बीच डीजे पर डांस को लेकर गाली-गलौज के साथ साथ मारपीट भी हुई। झगड़े से बचने के लिए शादी समारोह बीच में छोड़कर धर्मेश्वर और उनके बड़े भाई परमेश्वर अपने बच्चों को लेकर वापस अपने गांव लुहारा आ गए।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, रात में करीब एक बजे धर्मेश्वर के ताऊ राम ऋषि की साली का दामाद विशाल कुमार दो-तीन गाड़ियों में अपने दर्जनों साथियों के साथ लुहारा गांव पहुंचा।
विशाल के वहां पहुंचते ही दोनों पक्षों में ईंट-पत्थरों से मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच राम ऋषि के रिश्तेदार विशाल ने अपने लाइसेंसी असलहे से दनादन कई फायर किए जिसमें धनेश्वर की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई।
कई महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल
इस फायरिंग में दोनों पक्षों की ओर से कई महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सभी घायलों का छपरौली के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। पूरे मामले पर इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की अभी कोई तहरीर नहीं आई। फिलहला पुलिस मामले की जांच-पड़ताल और फायरिंग करने वालों को पकड़ने में जुटी हुई है।
कौन है बेलागंज सीट आरजेडी से हथियाने वाली मनोरमा देवी? पढ़े उनका राजनीति सफर