India News (इंडिया न्यूज), Crime News: कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के नदरई गेट पुलिस चौकी के सामने एक व्यक्ति को बेरहमी से लातों से पीटने और घसीटने का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को कुछ लोग लातों से पीटकर उसे जमीन पर घसीटकर ले जा रहे है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि एक व्यक्ति को पुलिस चौकी के सामने तालिबानी सजा दी रही थी, लेकिन उस समय पुलिस चौकी के इंचार्ज और पूरा चौकी का स्टाफ कहा था। यह घटना चौकी की पुलिस की लापरवाही उजागर करती है, वायरल वीडियों में जिस युवक को पीटा जा रहा है वो कौन है। फिलहाल, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है और वायरल वीडियों बीती रात का बताया जा रहा है।

राहगीरों ने की युवक की पिटाई

बता दे की कासगंज जिले से एक वीडियों सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ है, जिसे आप भी देखेंगे तो अपने दांतो तले ऊंगली दवाने पर मजबूर हो जाएंगे और सोचेंगे की कोई किसी व्यक्ति के साथ इतनी बर्बरता कैसे कर सकता है। वो भी पुलिस चौकी के सामने। राहगीरों ने इस घटना का विरोध किया कि किसी व्यक्ति के साथ ऐसी बर्बरता क्यों कर रहे हो, लेकिन राहगीरों से व्यक्ति को पीटने वाले लोगों ने अभद्रता की। राहगीरों की माने तो पुलिस चौकी के पास ये सब आधे घंटे तक होता रहा, लेकिन पुलिस नहीं आई।

पुलिस की लापरवाही

वायरल वीडियो कासगंज शहर के नदरई गेट पुलिस चौकी के सामने का है। जहां वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को लातों से मार रहे है और जमीन पर घसीट कर ले जा रहे है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि यह सब पुलिस चौकी के सामने होता रहा, लेकिन उस समय पुलिस कहा थी? चौकी इंचार्ज कहा थे? जब कोई पुलिस चौकी के सामने इतनी बर्बरता कर सकता है। तो अन्य जगह किस घटना को अंजाम दे सकता है। ये अपने आप में बड़ा सवाल है। इस घटना से पुलिस चौकी पर तैनात स्टाफ की लापरवाही साफ उजागर हो रही है। ये घटना पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल है।