India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस की लापरवाही उनके लिए महंगी साबित हुई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो हत्याकांड के हत्यारों ने छूटते ही पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। इस घटना में इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जवाबी कार्रवाई में दोनों हत्यारों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।
जमीनी विवाद में हत्याकांड
बता दें कि यह घटना बरेली के फरीदपुर के पास बने एक खंडहर में हुई। फरीदपुर के धरमपुर गांव में गुरुवार सुबह जमीनी विवाद के चलते दोहरा हत्याकांड हुआ। शरीफ खान और अब्बास खान ने अपने पिता नन्हे खान और चाची अख्तरी बेगम की हत्या का बदला लेने के लिए दो लोगों को गोली मार दी। हत्या के बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने वारदात के बाद अपनी पिस्तौलें शायनी कॉलोनी स्थित एक खंडहर में छिपा दी थीं।
आरोपियों ने किया पुलिस पर हमला
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शाम को पिस्तौलें बरामद करने के लिए खंडहर में ले गई। पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया और कहा कि जहां रखी हैं, वहीं से पिस्तौलें ले आओ। जैसे ही दोनों ने पिस्तौलें उठाईं, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कार के नीचे और पीछे छिपकर अपनी जान बचाई और जवाबी फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में दोनों हत्यारों के पैर में गोली लग गई और वे गिर पड़े। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भिजवाया।