India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पोर्श इलाके गोमतीनगर गोलियों की आवाज से दहल उठा। आईटी सेक्टर की कंपनी में नशे में धुत पूर्व MLA के पोते ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। इससे ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने गोली की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हथियार कब्जे में लिया। आरोपी विवेक भादौरिया को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। उसने ऐसा क्यों किया इसका पता पुलिस लगा रही है।

मुस्लिम धर्म छोड़ अपनाया हिंदू धर्म, फिर की हिंदू युवक से शादी; डेढ़ साल बाद भाई ने जताई मिलने की इच्छा, बहन ने मांगी लोगों से राय

बता दें कि यह मामला लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर का है, जहां गुरुवार देर रात पूर्व सांसद के पोते विवेक भदौरिया ने नशे की हालत में हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। आरोपी नशे की हालत में विपुलखंड स्थित एक IT कंपनी के दफ्तर में जबरन घुस गया, जिसके बाद उसने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उसने IT कंपनी के मालिक और कर्मचारियों को बांध दिया और एक घंटे तक उनके साथ बदसलूकी करता रहा।

पिस्टल की बट फोड़ सिर

खबरों की माने तो नशे में धुत विवेक ने कंपनी के गेट पर खड़े होकर कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और दोनों हाथों में रिवॉल्वर लेकर हवाई फायरिंग की। जब कंपनी के कर्मचारी अमितेश श्रीवास्तव ने उसका विरोध करने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आ गई।

अमिताभ बच्चन का सालों पूराना सपना होगा पूरा, अयोध्या की पावन धरती पर खरीदी बेशकीमती जमीन, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान

महिला इंस्पेक्टर पर किया हमला

आपको बता दें कि फायरिंग की आवाज सुनकर किसी ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम के साथ पहुंची महिला इंस्पेक्टर पर पिस्टल से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने किसी तरह उसे काबू किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद कर ली है। रिवॉल्वर का लाइसेंस पिता के नाम और पिस्टल का लाइसेंस आरोपी विवेक के नाम पर है। बता दें कि आरोपी विवेक भदौरिया पूर्व सांसद अर्जुन सिंह भदौरिया का पोता है। उसने यह वारदात क्यों की, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।