India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime : यूपी के महोबा में रील बनाने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई। हाल ही में लड़की की शादी हुई थी। ऐसे में उसने आत्महत्या करने से परिवार में मातम का माहौल बना दिया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
पूरा मामला जानिए
मामला पूरा महोबा शहर नोएडा क्षेत्र के जुखा इलाके का है। जहां सात माह पूर्व हुई शादी की खुशियां रील के कारण मां में बदल गए हैं। रील की सनक रियल लाइफ में इस कदर भारी पड़ी कि नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जिंदगी लीला ही खत्म कर दी। बता दें कि कुलपहाड़ के नोएडा क्षेत्र के लाड़पुर गांव में रहने वाले सफीक महोबा मुख्यालय के जुखा क्षेत्र में किराए के मकान में बाहरी अंडे का ठेला लगाने का काम करते हैं।
हाल ही में हुई थी शादी
सात माह पूर्व गांव निवासी 20 वर्ष जुलैखा से उनकी शादी हुई थी।नवविवाहित दंपत्ति खुशी अपना जीवन संघर्ष कर रहे थे मगर उनकी खुशीमय जीवन जीवन में रील अभिशाप बन गया।बताया जाता है कि शादी के बाद से जुलैखा पति को कम समय में छोड़ दिया गया था और सलमान खान की फिल्म में रील बनाई गई थी।
यूपी के इन जिलों को नए साल का तोहफा, मेट्रो यात्रियों का मिलेगा ये फायदा; पढ़े पूरी खबर
रील के चक्कर में हुई लड़ाई
यही रील बनाना पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण बन गया है। मना किया तो पति-पत्नी के बीच विवाद पैदा हो गया। खाना बनाने के बाद दोनों सोने के लिए लेट गए मगर अचानक देर रात पत्नी का घर से चला गया। पति शफीक ने पत्नी को न देखकर उसकी तलाश शुरू कर दी। समस्या में सामने आया पति शफीक ने बताया कि रील बनाने से मना करने पर उनकी पत्नी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है। इस मामले में पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर कार्रवाई की गई है। शहर के कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
बन जाओ मेरी महबूबा नहीं तो…सनकी आशिक ने महिला को दी ये धमकी, जानें क्या है मामला