India News (इंडिया न्यूज), UP Dry Day List: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है. अमेठी से सटे मिल्कीपुर में उपचुनाव को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का खलल न हो इसके लिए अयोध्या जिला प्रशासन ने शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह निर्देश 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक जारी रहने वाले हैं। इस दौरान शराब ही नहीं बल्कि भांग सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी।
जानें क्या है DM के आदेश
DM डीएम निशा अनंत ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह आदेश मतदान से 48 घंटे पहले ही प्रभावी हो जाएगा। 3 से लेकर 5 फरवरी के दौरान अयोध्या जिले की सीमा से 8 किमी के दायरे में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए आबकारी विभाग को खास निर्देश जारी किए गए हैं।
ये है दुनिया का सबसे पुराना देश, भारत का दूर-दूर तक नहीं है नाम, हैरान करके रख देगी नई रिपोर्ट
गाजियाबाद में बंद रहेंगी शराब की दुकानें
बता दें कि 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सटी राजधानी दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में भी शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किए गए हैं। UP आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 के तहत गाजियाबाद में 3 से 5 फरवरी के दौरान राजधानी से सटे गाजियाबाद में 100 मीटर की परिधि में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
चुनाव के लिए निर्देश
तो वहीं, जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 3 से 5 फरवरी शाम 6 मतदान के बाद तक दिल्ली की सीमा से सटे 100 मीटर की परिधि में सभी शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान शराब ही नहीं बियर, भांग, बार और आर्मी कैंटीन भी बंद रहेंगी, जिला मजिस्ट्रेट ने यह आदेश दिल्ली में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जारी किए हैं।
इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आंकड़े जान उड़ जाएंगे होश
8 फरवरी को भी बंद रहेंगी दुकान
आपको बता दें कि 8 फरवरी को मतदान के दिन भी यही आदेश प्रभावी रहने वाले हैं। दुकानें बंद रखने के लिए दुकानदारों को किसी प्रकार का प्रतिफल नहीं दिया जाएगा। इसी के साथ संत रविदास जयंती 2025 के अवसर पर 12 फरवरी को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।