India News (इंडिया न्यूज), Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रमजान के दौरान मस्जिद में नमाज अदा करने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि MIC स्कूल को हाईस्कूल इंटर बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है जहां बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। MIC स्कूल के अंदर मस्जिद बनाई गई है। इसमें मुस्लिमों पर नमाज अदा करने पर रोक लगा दी गई है। बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की रुकावट न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने स्कूल के अंदर नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है।

मुस्लिम धर्म छोड़ अपनाया हिंदू धर्म, फिर की हिंदू युवक से शादी; डेढ़ साल बाद भाई ने जताई मिलने की इच्छा, बहन ने मांगी लोगों से राय

जुर्माने की घोषणा की

सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार और सीओ सिटी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने की अनुमति लेने के लिए जिला अधिकारी के पास पहुंचे, जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा में व्यवधान पैदा करने पर 1 करोड़ रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। जब तक बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं तब तक आप लोग नमाज अदा नहीं कर सकते।

संभल में मस्जिद को लेकर शुरू हुआ नया विवाद! नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा, मौके पर पहुंचे अधिकारी

बोर्ड परीक्षा के बाद करे सकेंगे नमाज अदा

आपको बता दें कि रिजवान अहमद ताज समेत कई लोगों ने मस्जिद में नमाज पढ़ने की मांग की है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को जब पता चला कि बोर्ड परीक्षा में व्यवधान डालने पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा तो उन्हें प्रशासन की बात समझ में आ गई। इस दौरान लोगों को लगा कि अब वे बोर्ड परीक्षा के बाद ही रमजान की नमाज पढ़ सकेंगे।