India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ahmed, प्रयागराज: शहर के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर 76 फ्लैट्स की चांबी आज योगी आदित्यनाथ ने लाभर्थियों को सौंपी। लेकिन यह सिर्फ शुरूआत है। 76 तो सिर्फ झांकी है अतीक (Atiq Ahmed) के कब्जे से छुड़ाए गए जमीनों पर गरीबों के लिए घर बनाने का पूरा प्लान सामने आया है। अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई अन्य स्थानों की जमीन पर भी गरीबों के लिए आशियाना तैयार होने जा रहा है।
- 1500 घर कुल बनेंगे
- कुंभ से पहले 700 घर
- 20 बीघा से अधिक जमीन
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने डेढ़ हजार फ्लैट तैयार करने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा है। महाकुंभ 2025 के पहले 700 फ्लैट निर्मित करने की तैयारी भी कर ली गई है। सरकार से हरी झंडी मिलते की इसकी शुरूआत हो जाएगी।
इन इलाकों में बनेंगे
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने हथियारों के बल पर सुलेमसराय, चकिया, नैनी, कसारी- मसारी और झूंसी, नैनी में बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया था। योगी सरकार ने जब जमीनों की पड़ताल करवाई तो जमीन नगर निगम और अन्य विभागों की निकली।
20 बीघा से अधिक जमीन
कब्जे वाली जमीन पर माफियाओं ने मकान भी बनवा लिया था। प्रशासन के निर्देश पर पीडीए ने कुछ स्थानों पर अवैध निर्माण को ढहा भी दिया है। इस तरह से नजूल और अस्थान की 20 बीघा से अधिक जमीन को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया गया।
कुल 1500 फ्लैट्स
अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने कब्जा मुक्त कराई गई जमीनों पर पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के लिए फ्लैट बनाने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा है। नैनी में 400 और झूंसी में 500 फ्लैट के निर्माण किए जाएंगे। इसी तरह झलवा में 300, चकिया, फाफामऊ और सुलेमसराय में 100-100 फ्लैट बनाने की तैयारी शुरू है।
यह भी पढ़े-
- क्या छवि ब्रेस्ट कैंसर के बाद छोटे पर्दें पर करेंगी वापसी, जानें क्या दिया बयान?
- कांवड़ यात्रा को लेकर हुई बैठक, नहीं उड़ेंगे ड्रोन और हेलीकॉप्टर, डीएम ने लिया फैसला