India News(इंडिया न्यूज़) UP News: उत्तर प्रदेश से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां हमीरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की छात्राओं और उनके परिजनों ने लात-घूसों और चप्पलों से पिटाई कर दी. दरअसल शिक्षक छात्राओं को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजता था.
क्या है पूरा मामला
जानकारी केमुताबिक, वह छात्राओं पर बिना कपड़ों के तस्वीरें भेजने का दबाव भी बनाता था. जब छात्राओं ने शिक्षक की इस हरकत का विरोध किया तो वह उन्हें परेशान करता था. जिसके बाद छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. जिस पर छात्राओं के परिजन स्कूल परिसर में पहुंचे और शिक्षक को पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों और छात्राओं ने मिलकर शिक्षक की लात-घूसों और चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी. हालांकि शिक्षक की पिटाई की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
छात्राओं को परेशान कर अश्लील फोटो और वीडियो
जिसके बाद पुलिस ने शिक्षक को बचाया और फिर हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला जिले के जरिया थाना क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल बौखर का है. जहां शिक्षक मुकेश चौरसिया स्कूल की छात्राओं को परेशान कर अश्लील फोटो और वीडियो भेजता था और उन पर बिना कपड़ों के वीडियो बनाकर भेजने का भी दबाव बनाता था. शिकायत के बाद छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद जरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस छात्राओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी कर रही है।
Love Jihad: हिंदु लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर युवक हुआ फरार, धर्म परिवतर्न कर किया…
राजस्थान में 13 साल की नाबालिग कैसे बन गई मां! वजह कर देगी हैरान