India News (इंडिया न्यूज़),UP Government: उत्तर प्रदेश सरकार की शून्य गरीबी योजना के तहत सबसे निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले परिवार को अशोक लेलैंड में नौकरी दी गई है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को राम सागर को अपने कार्यालय बुलाकर हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड में नौकरी का ऑफर लेटर दिया। अशोक लेलैंड से नौकरी का ऑफर लेटर पाकर राम सागर का परिवार बेहद खुश है। उनकी पत्नी रूबी समेत पूरा परिवार भावुक हो गया। रूबी ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि गरीबी उनका पीछा छोड़ देगी। मुख्य सचिव ने कहा कि शून्य गरीबी योजना के तहत 25 लाख परिवारों को चिह्नित किया गया है। इनकी सालाना आय 1 लाख 25 हजार रुपये प्रति परिवार करने का लक्ष्य रखा गया है।
कमाल की योजना
जीरो पॉवर्टी योजना के तहत परिवारों की पहचान
मीडिया से बातचीत में राम सागर ने बताया कि जब मुख्य सचिव ने उन्हें ऑफर लेटर दिया तो उन्हें भरोसा हुआ कि अब हमारे परिवार के दिन सुधरेंगे। छप्पर की जगह हमारा अपना पक्का मकान होगा और बच्चे स्कूल जाएंगे। राम सागर ने बताया कि उन्होंने चौथी तक प्राथमिक विद्यालय सलौली और उनकी पत्नी रूबी ने पांचवीं तक प्राथमिक विद्यालय राजा खेड़ा बरौना में पढ़ाई की है। अब वह अपने बच्चों को पढ़ाकर डॉक्टर और इंजीनियर बनाना चाहते हैं।