India News(इंडिया न्यूज), UP News: हापुड़ के जिला महामंत्री भाजपा नेता पुनीत गोयल की बंद पड़ी प्लाईवुड फैक्ट्री से लाखों रुपए की चोरी से हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने वाले चोर फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी साथ ले गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस को चुनौती देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, भाजपा नेता के जिला महामंत्री पुनीत गोयल का नगर कोतवाली क्षेत्र के माता मोहल्ला में मकान है। थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर के पास उनकी प्लाईवुड फैक्ट्री है। पिछले कई दिनों से उनकी फैक्ट्री बंद है।

चोरी की घटना का खुलासा किया…

शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री का ताला तोड़कर एलईडी, इनवर्टर बैटरी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोर बंद फैक्ट्री से सीसीटीवी कैमरे तोड़कर डीवीआर भी साथ ले गए। भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत गोयल को चोरी की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

टैक्सी में हत्यारे ने कबूला जुर्म, ड्राइवर ने गोलमोल बातों में घुमा कर पुलिस को किया फोन, फिर जो हुआ…कातिल रह गया सन्न

यूपी उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत पर CM योगी गदगद, ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर कही ये बड़ी बात