India News (इंडिया न्यूज), UP Holi 2025 Alert: उत्तर प्रदेश में होली के लिए सभी जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लगभग 64 सालों UP में ऐसा देखने को मिला है। जब रमजान में जुमे की नमाज और होली का दिन, एक ही मौके पर पड़ रहा है। इसको लेकर संवेदनशील जिलों में प्रशासन और पुलिस एक्टिव है। ताकि जुमा और होली दोनों, शांति और सद्भाव के साथ संपन्न हों। विवादों के बाद आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मिलन समारोह होने वाला है। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक NRSC क्लब में होली खेलने की मंजूरी मिली है।
होली को लेकर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग होली को लेकर जहर फैला रहे हैं, जिन्हें रंग से परहेज वो घर ही नहीं देश छोड़कर चले जाएं। राज्य के 13 जिलों में नमाज का वक्त बदल दिया गया है। इसमें शाहजहांपुर ,संभल, जौनपुर, मिर्जापुर, ललितपुर,औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद ,रामपुर, उन्नाव, बरेली, अमरोहा और अयोध्या शामिल है।
UP के 12 जिलों में बदला जुमे के नमाज का वक्त
होली की वजह से UP के शाहजहांपुर ,संभल, जौनपुर, मिर्जापुर, ललितपुर,औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद ,रामपुर, उन्नाव, बरेली , अमरोहा और अयोध्या में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है। तो वहीं, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवायजरी जारी की है। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा है कि जुमे की नमाज के लिए समय तय किया है। हम चाहते हैं कि दोनों पक्ष सौहार्द बनाए रखें और शांति से त्योहार मनाएं।
ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
होली और जुमे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है।
संभल के बाद अलीगढ़ में तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें, होली की वजह से पुलिस कोने-कोने पर तैनात
अलीगढ़ में ढकी गई मस्जिदें
आपको बता दें कि अलीगढ़ में मस्जिदों को ढका जा रहा है यहां के अब्दुल करीम चौराहे पर मौजूद हलवाईयां मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है। इसके साथ ही कनवरीगंज और दिल्ली गेट चौराहे पर मौजूद मस्जिदें भी ढकी गई हैं। अलीगढ़ में मस्जिद ढकने से जुड़े सवाल पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा कि यह पहले भी होता रहा है। सभी हमारा सहयोग कर रहे हैं। वहीं, बरेली के मलूकपुर में भी मस्जिद को कवर किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल रही है। होली के अवसर पर राम बारात को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है।