India News (इंडिया न्यूज़) UP News: यूपी के झांसी में एक बीएसएनएल कर्मचारी अपने ही दफ्तर के मोबाइल टावर पर चढ़ गया और खूब हाई वोल्टेज ड्रामा किया। कर्मचारी का कहना था कि उसकी पत्नी ने उसे उसके साले से पिटवाया है। इसलिए वह तभी नीचे उतरेगा जब उसकी पत्नी सरकारी आवास खाली कर देगी और उसका तबादला लखनऊ कर देगी। इस दौरान जब उसकी पत्नी उसे मनाने आई तो उसने उसके साथ भी बदसलूकी की और उसे भगा दिया। सूचना मिलने पर थाने की पुलिस, दमकल और विभागीय कर्मचारियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उसे नीचे उतारने में सफलता पाई।
घटना गुरुवार दोपहर की है, जब एक युवक बीएसएनएल दफ्तर के मोबाइल टावर पर चढ़ गया और ड्रामा करने लगा। कभी गाना गाता तो कभी मसल्स दिखाने का पोज देता। इसकी जानकारी होते ही विभागीय कर्मचारी, थाने की पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। वहां कर्मचारी से बातचीत कर उसे नीचे उतारने का प्रयास किया गया। वह बीएसएनएल विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और दफ्तर के पास ही सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता है।
उसकी पत्नी वर्षा ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। वह महीने में ज़्यादातर दिन काम पर नहीं जाता, इसलिए उसे पूरी तनख्वाह नहीं मिलती। उसके पति ने लाखों रुपए का कर्ज़ भी ले रखा है। इस वजह से लोग उसे परेशान करते हैं। मैं एक साल से ब्यूटी पार्लर में काम कर रही हूँ, ताकि घर का खर्चा चला सकूँ। लेकिन मेरा पति अक्सर शराब पीकर मुझे और हमारी बेटियों को मारता-पीटता है।
रास्ते के विवाद को लेकर दबंगो ने मां बेटे का किया बुरा हाल, जांच में जुटी पुलिस