India News (इंडिया न्यूज), UP IAS PCS Free Coaching Admission 2025: उत्तर प्रदेश के IAS-IPS की तैयारी कर रहे प्रतियोगी के लिए योगी सरकार निशुल्क कोचिंग की सुविधा दे रही है। उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, लखनऊ द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली UPSC और PCS निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक प्रतियोगी अभ्यर्थी आवेदन कर निशुल्क कोचिंग में प्रवेश पा सकते हैं।

शराब के शौकीन जरा सावधान! Dry Day की पूरी लिस्ट जारी, मार्च से लेकर अक्टूबर तक कब-कब बंद रहेंगी दुकानें; देखें

ऐसे करें आवेदन

UP सरकार संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPCS परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दे रही है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 25 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के पुरुष और महिला अभ्यर्थी जिन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त कर ली है, उन्हें निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 10 महीने तक छात्रावास आवास, पुस्तकालय सुविधा, भोजन और कोचिंग पूरी तरह निशुल्क दी जाएगी।

जानें, कैसे मिलेगा प्रवेश

बता दें कि निःशुल्क कोचिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए पंजीकरण आवश्यक है। 31 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद 27 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र 15 अप्रैल को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। प्रवेश का परिणाम 15 मई को घोषित किया जाएगा। इसके बाद जुलाई 2025 से कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी।

Uttar Pradesh Rain: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर, 24 घंटों में 13 लोगों की गई जान -IndiaNews

ये दस्तावेज करने होंगे जमा

आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को हाईस्कूल प्रमाण पत्र, स्नातक डिग्री प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि), हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो, स्वहस्ताक्षरित स्कैन कॉपी की आवश्यकता होगी। आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल तक होनी चाहिए। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जा सकते हैं।