India News (इंडिया न्यूज़),UP IPS Promotion: नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश में 52 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। इनमें 1992 बैच के आईपीएस अफसर दिनेश जुनेजा को डीजी (महानिदेशक) के पद पर प्रमोशन दिया गया है। डीजी सीबी-सीआईडी ​​एसएन सबत के 31 दिसंबर को रिटायर होने के बाद एडीजी अभियोजन दिनेश जुनेजा को डीजी के पद पर प्रमोशन दिया गया है।

2000 बैच के तीन अफसरों का तबादला

इसके अलावा 2000 बैच के तीन अफसरों लक्ष्मी सिंह, प्रशांत कुमार द्वितीय और नीलाब्जा चौधरी को एडीजी (अपर महानिदेशक) के पद पर प्रमोशन दिया गया है। 2007 बैच के नौ आईपीएस अफसरों को डीआईजी (उप महानिरीक्षक) से आईजी (महानिरीक्षक) के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इन अधिकारियों में अमित पाठक, जोगिंदर कुमार, रविशंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रकाश सिंह, योगेश सिंह और गीता सिंह शामिल हैं।

इन दोनों दुश्मन देशों ने किया ट्रंप को चुनाव जीतने में मदद! दुनिया में मची हड़कप, अब हो गया बड़ा खेला

इसके अलावा, 2011 बैच के 25 आईपीएस अधिकारियों को एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) से डीआईजी तक पदोन्नत किया गया है। इन अधिकारियों में शैलेश कुमार पांडे, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देव रंजन वर्मा, राजेश एस, हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगई, डी शामिल हैं। प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकांत त्रिपाठी, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, आलोक प्रियदर्शी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधा सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, रामबदन सिंह, अरविंद कुमार मौर्य, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य, और हृदयेश कुमार।

साल के पहले दिन PM Modi ने देशवासियों को दिया बड़ा तोहफा, LPG सिलेंडरों के दामों में आई भारी गिरावट, कीमत जान खुशी से उछल पड़ेंगे आप