उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, दो वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले; देखें लिस्ट
UP IPS Transfer
India News (इंडिया न्यूज़),UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दो आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है, आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को डीआईजी महाकुंभ बनाया गया है। सुनील सिंह को आजमगढ़ का डीआईजी बनाया गया है, जो पहले पुलिस उप महानिरीक्षक यातायात की जिम्मेदारी पर थे। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अफसरों को तत्काल कार्यभार संभालने को कहा गया है। इस साल की शुरुआत में आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। जिसमें 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे।
इससे पहले 46 आईएएस अफसरों के हुए थे तबादले
इससे पहले यूपी में 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। जिसमें संजय प्रसाद को फिर से यूपी का प्रमुख सचिव गृह बनाया गया। गुरीला श्री निवासुलू को सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग बनाया गया। डॉ. सारिका मोहन को सचिव बेसिक शिक्षा विभाग बनाया गया। चंद्रभूषण सिंह को सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग बनाया गया। डॉ. वेदपति मिश्रा को सचिव राजस्व विभाग बनाया गया। ब्रजेश नारायण सिंह को परिवहन आयुक्त बनाया गया। प्रकाश बिंदु को सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है। भूपेंद्र चौधरी को सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया। विवेक को सचिव गृह विभाग बनाया गया। अनुज कुमार झा को सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन, निदेशक स्थानीय निकाय तथा राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन शहरी बनाया गया है।
इसके अलावा माला श्रीवास्तव को सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग तथा निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म बनाया गया है। रूपेश कुमार को वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह वीजा पासपोर्ट सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद से मुक्त कर प्रमुख सचिव बेसिक
शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
एल वेंकटेश्वरलू को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन-आदिवासी विकास उत्तर प्रदेश प्रबंध निदेशक यूपी सिडको निदेशक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है। बीएल मीना को प्रमुख सचिव होमगार्ड के पद से मुक्त कर दिया गया है। वह प्रमुख सचिव उद्यान, रेशम, खाद्य प्रसंस्करण एवं होमगार्ड विभाग बने रहेंगे।
आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक, सार्वजनिक उद्यम, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त कर प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नरेन्द्र भूषण को प्रमुख सचिव, पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त कर प्रमुख सचिव, बौद्धिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद का प्रभार दिया गया है। वीना कुमारी मीना को प्रमुख सचिव, आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद से अवमुक्त कर दिया गया है।