India News (इंडिया न्यूज),UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है और एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है। राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का असर देखने को मिल सकता है।

पूर्वी हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा करीब 20 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है।गुरुवार को मौसम का असर दिखना शुरू हो गया था, हालांकि तेज बारिश दर्ज नहीं की गई। लेकिन आज यानी 28 फरवरी को कई जिलों में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर और मुरादाबाद में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। वहीं, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं।

Bihar Weather Update: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

कई जिलों में भी बादल गरजने की संभावना

इसके अलावा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं समेत कई जिलों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। वहीं, सहारनपुर, शामली, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा और बुलंदशहर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रह सकती है। बदलते मौसम के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विशेष रूप से ओलावृष्टि और तेज हवाओं के मद्देनजर किसान अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के उपाय कर सकते हैं।

दिल्ली सरकार में बड़े प्रशासनिक बदलाव, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM की सचिव,अजीमुल हक को वक्फ बोर्ड की कमान