India News (इंडिया न्यूज), UP Madrasa Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश में मदरसों की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। UP मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी गई है। मदरसा बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तारीखों को देख सकते हैं। इसके हिसाब से छात्रों को परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

बोर्ड ने जारी की डेटशीट

UP मदरसा शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, मंशी (सेकेंडरी फारसी), मौलवी (सेकेंडरी अरबी), आलिम (सीनियर सेकेंडरी फारसी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी) की परीक्षाएं 17 फरवरी, 2025 से शुरू होगी और 22 फरवरी को खत्म होगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर परीक्षा तिथियां चेक कर सकते हैं।

हिंदू पत्नी को इस्लाम कबूल करवाना चाहता था मुस्लिम पति, कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला, दुबारा किसी की नहीं होगी हिम्मत

इन शिफ्ट में होगी परीक्षा

परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

ऐसे चेक करें परीक्षा डेट

छात्र मदरसा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट चेक करने बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाना होगा।

इसके बाद होम पेज पर सबसे नीचे दिए गए परीक्षा साल 2025 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद मदरसा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा की पूरी डेटशीट पीडीएफ दिखाई देगी।

छात्र इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

महाकुंभ नहाने प्रयागराज गई वृद्धा भगदड़ में लापता, सता रहा अनहोनी का डर

UP बोर्ड भी फरवरी से शुरू

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साल 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू करने का ऐलान किया है। यह परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर यूपी बोर्ड परीक्षाओं की टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड की प्री-बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं।