India News ( इंडिया न्यूज़ ),Sitapur Crime: यूपी के सीतापुर जिले में एक दिल दहलाने मामला सामने आया है। यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। यह विवाद मां-बेटे के बीच हुई है। जिले के ताल गांव थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी और भाग गया।

मां-बेटे के बीच हुई विवाद

जानकारी के अनुसार, गांव के दिनेश (35) पुत्र हरिद्वारी ने जमीन में हिस्सा न देने पर अपनी मां सरोजनी (70) की सिर काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसके पिता हरद्वारी ने दिनेश की मां सरोजनी के नाम छह बीघे जमीन खरीदी थी। इसके बाद उसकी मां ने 25 साल पहले गांव के ही छत्रपाल से शादी कर ली थी।

जमीन में हिस्सा न मिलने पर काटा सिर

महिला ने अपना नाम बदलकर कमला रख लिया। पुत्र दिनेश अपने पिता द्वारा खरीदी गई उक्त जमीन में बराबर का हिस्सा मांग रहा था, लेकिन उसकी मां हिस्सा देने से इंकार कर रही थी, जिससे नाराज होकर दिनेश ने शनिवार की दोपहर बकरी चराने के दौरान कुल्हाड़ी से उसका सिर काट दिया। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र का कहना है कि पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। आरोपी की तलाश की जा रही है। कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-