India News (इंडिया न्यूज़),UP Milkipur By-election Voting: अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलगा। 3 लाख 70 हजार मतदाता 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

हाइलाइट

  • मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है
  • मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच देखने को मिलेगा
  • सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दांव पर
  • कुल 3 लाख 70 हजार मतदाता हिस्सा लेंगे

मिल्कीपुर में उपचुनाव आज

अयोध्या: यूपी की राजनीति का केंद्र बन चुकी अयोध्या की सीट मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। कुल 3 लाख 70 हजार मतदाता 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है। यह उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा का प्रतीक बन गया है।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट के 414 बूथों पर मतदान हो चुका है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे समाप्त होगा। इसकी मतगणना 8 फरवरी को होनी है। मंगलवार शाम से ही पोलिंग पार्टियां यहां पहुंच गई थीं। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह और सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।

हालांकि, मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा, लेकिन अगर मतदाताओं की कतार लंबी हुई तो शाम 5 बजे तक बूथ पर मौजूद आखिरी मतदाता को चुनाव आयोग की प्रक्रिया के अनुसार टोकन दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील की है।

शाम 7:00 बजे से वोटिंग हुई शुरू

पहला मतदाता का वोट पड़ चुका है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है। सीएम योगी ने यहां राष्ट्रवाद को मुख्य मुद्दा बनाया है। मिल्कीपुर विधानसभा में 3,70,829 मतदाता हैं। यहां 255 मतदान केंद्रों पर 414 बूथ हैं।

आंकड़ों की नजर में मिल्कीपुर उपचुनाव

कुल मतदाता- 3,70,829
पुरुष- 1,92,984
महिलाएं- 1,77,838
थर्ड जेंडर- सात
नए युवा मतदाता- 4811
कुल मतदान केंद्र- 225
कुल बूथ- 414
क्रिटिकल बूथ- 35
ये है चुनाव व्यवस्था
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट- दो
जोनल मजिस्ट्रेट- चार
सेक्टर मजिस्ट्रेट- 41
वेब कास्टिंग- 210 मतदान केंद्र
वीडियोग्राफी- 25 मतदान केंद्र
माइक्रो ऑब्जर्वर- 71 मतदान केंद्र
फ्लाइंग स्क्वायड- नौ टीमें
स्टेटिक मॉनिटरिंग टीम- नौ
वीडियो मॉनिटरिंग टीम- छह
वोटर आईडी के साथ ये पहचान पत्र भी होंगे मान्य एनपीआर के तहत पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र व राज्य सरकारें, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों व पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र तथा विशिष्ट विकलांगता पहचान (यूडीआईडी) कार्ड मान्य होंगे।