India News (इंडिया न्यूज), UP Minister: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के काफिले की एक गाड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे तीन जवान घायल हो गए। यह घटना 30 नवंबर को संत कबीर नगर जिले के कांति चौराहे के पास हुई। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे, तभी उनकी सुरक्षा में शामिल बोलेरो कार ट्रैक्टर से टकरा गई।
CG Weather Update: आज हो सकती है हल्की बारिश, तापमान में दर्ज होगी गिरावट
जवान और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
सिक्योरिटी बोलेरो गाड़ी मंत्री की फॉर्च्यूनर कार के ठीक पीछे चल रही थी। इस हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार सीआरपीएफ के तीन जवान और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद, मंत्री नंदी ने तुरंत घायल जवानों को बस्ती जिले के श्री कृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद, सभी घायल जवानों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। सीआरपीएफ के दो जवानों के सिर में चोट आई है, जबकि एक जवान का हाथ टूट गया है।
ट्रैक्टर चालक की लापरवाही
इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की वजह से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संत कबीर नगर पुलिस ने बताया कि यह हादसा नेशनल हाईवे 27 पर भुजैनी के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर बस्ती जिले के एडिशनल एसपी और सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों का हाल-चाल लिया। घायल जवानों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, और पुलिस ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है।
MP Weather Update: शीतलहर का कहर हुआ जारी! तेज होगी ठंडी हवाएं, जाने क्या है मौसम से जुड़े अपडेट