India News (इंडिया न्यूज़), UP News: लखनऊ में बीजेपी के पूर्व सांसद ने पीजीआई हास्पिटल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए है। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया है कि बेटे का इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई।

लखनऊ में बीजेपी के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा का आरोप है कि वो डॉक्टरों से मिन्नत करते रहे, लेकिन उन्होंने एक ना सूनी। समय पर इलाज ना हो पाने के कारण उनके बेटे की मृत्यु हो गई।

सांसद ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने उनके बेटे को हाथ तक नहीं लगाया। बेटे के मौत से क्रोधित पिता धरने पर बैठ गए। जिसके बाद हास्पिटल के डायरेक्टर और CEO ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया और बेटे के शव के साथ वहां से भेजा। जिसके बाद अस्पताल के डायरेक्टर ने कमेटी बनाकर इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

किडनी की बीमारी से पीड़ित था बेटा

जानकारी के मुताबिक़ भैरो प्रसाद मिश्रा चित्रकूट के रहने वाले हैं और 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर बांदा लोकसभा सांसद बने थे। उनके बेटे प्रकाश मिश्रा किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज पीजीआई में चल रहा था। तबीयत बिगड़ने पर पूर्व विधायक को उनके बेटे के साथ रात 11 बजे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। आरोप है कि वहां मौजूद इमरजेंसी डॉक्टर ने बार-बार बेटे को ले जाने की गुहार लगाने के बावजूद उसके बेटे को भर्ती नहीं किया।

धरने पर बैठे पूर्व सांसद

बता दें कि इसको लेकर पूर्व सांसद ने धरना पर बैठ गए थे लेकिन एक घंटे के अंदर ही पूर्व सांसद के बेटे की मौत हो गई। इससे भैरू प्रसाद मिश्रा नाराज हो गए और खुद ही आपातकालीन कक्ष में धरने पर बैठ गए। जब इसकी जानकारी पीजीआई के निदेशक को दी गई तो उन्होंने सामने आकर जांच का वादा किया। इसके बाद यह पूर्व सांसद अपने बेटे का शव लेकर घर लौट आए।

ये भी पढ़े