India News(इंडिया न्यूज), UP News: कर्नाटक के दावणगेरे जिले में SBI बैंक की एक शाखा से 17 किलो सोना चोरी करने के मामले में वहां की पुलिस ने शनिवार को UP के ककराला में दबिश देकर 17 लोगों को पकड़ा है, लेकिन सोना नहीं मिला। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है। सोना बरामदगी के लिए कर्नाटक पुलिस जिले में डेरा डाले हुए है।
बदमाश बदायूं जिले के हैं
आपको बता दें कि कर्नाटक राज्य के दावणगेरे जनपद के कस्बा न्यामती में अक्तूबर महीने में चोरों ने स्टेट बैंक के लॉकर को तोड़कर लगभग 17 किलो सोना चोरी कर लिया था। कर्नाटक पुलिस को जांच में पता चला कि बैंक लॉकर से सोना चोरी करने वाले बदमाश बदायूं जिले के हैं। शुक्रवार को दोपहर कर्नाटक पुलिस बदायूं गई।
पूछताछ की जा रही है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरे मामले की जानकारी SSP डॉ. बृजेश कुमार सिंह को दी। SSP ने अलापुर थाने की पुलिस के अलावा एसओजी टीम को भी लगा दिया। शुक्रवार की मध्य रात्रि पुलिस टीम ने अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में दबिश दी। यहां से 17 लोगों को गिरफ्तार किया । सभी को जिले में किसी गोपनीय स्थान में रखकर पूछताछ की जा रही है।