India News (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार देर रात अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में मेरठ-हापुड़ मार्ग पर गांव धीरखेड़ा के पास हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस के मुताबिक, गांव पांची निवासी तीन सगे भाई 23 वर्षीय कृष्णा, 18 वर्षीय अशोक और 21 वर्षीय कन्हैया अपनी बीमार मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ऑटो से जा रहे थे. . इस बीच बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात खरखौदा थाना क्षेत्र के धीरखेड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी.
घर में मची अफरा-तफरी
इस हादसे में कृष्णा और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फरार चालक की तलाश
खरखौदा थाना प्रभारी (एसएचओ) अशोक कुमार ने बताया कि हादसा गुरुवार देर रात हुआ. मृतक के परिजनों की शिकायत पर खरखौदा थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों और स्थानीय लोगों के जरिए भागने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें-
- Google Removes Apps: सर्विस विवाद मामले में Google ने भारतीय मैट्रिमोनी ऐप्स को प्लेस्टोर से हटाया
- Banshidhar Tobacco Company Raid: तंबाकू कारोबारी के घर छापा, करोड़ों की नकदी जब्त, मिलीं कई ल्कजरी कारों का कलेक्शन