India News (इंडिया न्यूज),UP Police Constable Cut Off: UP के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में 30 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती परीक्षा पास की है। आपको बता दें कि लिखित परीक्षा के नतीजों में यह गांव सबसे आगे है। बड़ी संख्या में मुजफ्फरनगर की बेटियों को सफलता मिली है। अकेले जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थी सफल हुए है । कासमपुर खोला गांव के 26 और गोयला के 22 युवक- युवतियों के हिस्से में बड़ी कामयाबी आई है। इनमें बेटियां भी पीछे नहीं है।

30 को सफलता मिली

आपको बता दें कि प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के बाद सफल हुए अभ्यर्थियों के बीच काफी खुशी का माहौल है। जड़वड़ कटिया गांव के लगभग 90 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, इनमें 30 को सफलता मिल गई है।

8 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीरापुर के कासमपुर खोला गांव के 26 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। गांव के लगभग 70 अभ्यर्थियों सुमित कुमार, रोबिन कुमार, अतुल कुमार, अंकुर कुमार, नारायण सिंह, शिवम, प्रिंस, वीशु समेत अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि वह काफी खुश हैं। शाहपुर के गांव गोयला के लगभग 150 युवक युवतियों ने लिखित परीक्षा दी थी, इनमें 22 परीक्षार्थी सफल भी हुए हैं। गांव बरवाला के 20 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पीनना गांव के 12 और किनौनी के 8 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं।

टैक्सी में हत्यारे ने कबूला जुर्म, ड्राइवर ने गोलमोल बातों में घुमा कर पुलिस को किया फोन, फिर जो हुआ…कातिल रह गया सन्न