India News (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जयपुर जैसा खौफनाक मंजर दिखा है। दरअसल उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पेट्रोल पंप पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था की यहां पर मौजूद लोगों के दिल दहल गए। दोनों ट्रकों में भयंकर आग लग गई। पूरा मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर स्थित पेट्रोल पंप का है।
दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत
बताया जा रहा है कि सुमेरपुर मंडी के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों ट्रकों में अचानक आग लग गई। दोनों ट्रकों के ड्राइवर और कंडक्टर के ट्रक के अंदर फंसे होने की आशंका है। इस बीच घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दे दी गई है।
Fire Accident: भीषण आग से आधे गांव का हुआ सफाया, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, मौके पर पहुंचे सीओ
क्षेत्राधिकारी राजेश कमल ने क्या कहा
क्षेत्राधिकारी राजेश कमल ने बताया, “सुमेरपुर मंडी के पास दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर के बाद उसमें आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। एक ट्रक ड्राइवर के फंसे होने की आशंका है, इसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।” फिलहाल इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।