India News (इंडिया न्युज) UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रविवार देर शाम अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका भाई गोली लगने से घायल हो गया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं अधिवक्ता की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल हमलावरों की तलाश करने के साथ साथ पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
बता दें कि देहात कोतवाली के लोहरामऊ गांव का। इसी गांव का रहने वाले अधिवक्ता आजाद अहमद दीवानी न्यायालय में प्रैक्टिस करते थे। आज देर शाम आजाद अपने भाई मुनव्वर के साथ चाय भुल्की गांव में चाय की दुकान पर खड़े थे। इसी दरम्यान किसी बात को लेकर बदमाशों ने अधिवक्ता आजाद अहमद और उनके भाई मुनव्वर को गोली मार दी। आनन फानन दोनो को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया जबकि मुनव्वर की हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं अधिवक्ता की हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही हमलावरों की तलाश करने के साथ साथ मामले की पड़ताल में जुट गई है।
ALSO READ- Shubh Ashubh Sanket: क्या बिल्ली का घर पर आना है अशुभता का संकेत?, जानिए क्या हैं इससे जूड़े संकेत