India News(इंडिया न्यूज़),UP News: ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार नही होने पर चर्चा की। वहीं, राजभर ने भर-राजभर, गोंड और खरवार जाति को एसटी में शामिल न करने का भी मुद्दा उठाया।
अलग-अलग मुलाकात
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर व दारा सिंह चौहान ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की । अलग-अलग मुलाकात में दोनों नेताओं ने प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार नही होने पर चर्चा की। वहीं, राजभर ने भर-राजभर, गोंड और खरवार जाति को एसटी में शामिल न करने का भी मुद्दा उठाया। राजभर ने बताया कि अमित शाह ने 15 जनवरी के बाद और 20 जनवरी के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कराने का आश्वासन दिया है।
मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा
राजभर का कहना है कि शाह से हुई करीब आधे घंटे की मुलाकात में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा हुई तो शाह ने आश्वस्त किया है कि 20 जनवरी से पहले ही इसपर फैसला ले लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने शाह के सामने भर-राजभर को अनुसूचित जन जाति (एसटी) में शामिल करने के लिए यूपी सरकार से प्रस्ताव मंगवाने की भी मांग की है।
प्रदेश के 17 जिलों में गोंड और खरवार जाति को अनुसूचित जन जाति (एसटी) में शामिल करने के शासनादेश जारी हो चुका है। इसके बावजूद उनको एसटी का जाति प्रमाण नहीं दिया जा रहा है। शाह ने इस पर भी जल्द ही कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।
जल्द फैसला लेने की बात
वही ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि इसके अलावा लोकसभा सीटों के बंटवारे पर भी शाह ने जल्द फैसला लेने की बात कही है। साथ ही सुभासपा द्वारा अगले महीने से यूपी और बिहार में होने वाले चुनावी रैलियों और सभाओं में प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष के कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई है।
ये भी पढ़े:
- Rashmika Deepfake: रश्मिका मंदाना की डीपफेक मामले में 4 लोगों शक के घेरे में, पुलिस की जांच तेज
- Weight Loss Tips: घर में रहकर एक्सरसाइज से घटा…
- Electric Vehicle: न चाबी की जरूरत, न DL की, सिर्फ इतने…