India News (इंडिया न्यूज़), UP News: फेसबुक पर युवक से दोस्ती करने के बाद छात्रा को उस पर भरोसा करना महंगा पड़ गया।आरोपी ने छात्रा को होटल में मिलने के लिए बुलाया था। उसी दौरान सूचना पर पुलिस ने होटल में छापा मार दिया। जिसमें युवक और छात्रा को पकड़ लिया।
हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
मथुरा के छाता में एक युवक ने नाम बदलकर सोशल मिडिया के माध्यम से छात्रा से दोस्ती की। उसे ब्लैकमेल भी किया शुकवार को उसे कोतवाली से महज 500 मीटर दूर स्थित होटल में शुक्रवार को कमरा बुक कर बुला लिया । हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और दोनों को पकड़ लिया। इससे गुस्साए महासभा के कार्यतकर्ताओं ने हंगामा भी किया।
अश्लील फोटो बनाकर करता था ब्लैक मेल
हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि, पकड़ा गया युवक पिछले माह से किशोरी के पीछे पड़ा था। उसेक अश्लील फोटो बनाकर उसको ब्लैक मेल कर रहा था। शुक्रवार को छाता के होटल में युवक ने खुद के अधार कार्ड से कमरा बुक किया। सूचना मिलने पर सद्स्यों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि आरोपी को सीकला निवासी मुशर्रफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हैं।
युवक ने केवल अपना आधार कार्ड लगाकर कमरा बुक किया था। यही छात्रा को बुला लिया। पूर्व में किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था। होटल मालिक गया (बिहार) गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। सीओ छाता गौरव त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी मुशर्फ ने सोशल मीडिया पर नाम बदलकर छात्रा से दोस्ती की थी । वह उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था।
पाँक्सो के तहत हो रही कार्रवाई
सीओ छाता गौरव त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो समेत अन्य सुसंगत धाराओं के केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े:
- Rajkummar- Patralekhaa: पत्नी संग खुलेआम रोमांस करते दिखे राजकुमार…
- Rajasthan News: गहलोत सरकार के करीबियों के निजी लॉकरों में छिपा है खजाना, BJP MP का बड़ा आरोप