India News (इंडिया न्यूज़),UP News:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में UP चुनाव से पहले संघ-सरकार और संगठन की बड़ी बैठक आयोजित की गई। सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आई है। संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने कल शाम लखनऊ में संघ, और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ की बड़ी बैठक की। संघ की ओर से सह सरकार्यवाह अरुण कुमार के साथ ही क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार, प्रांत प्रचारक कौशल कुमार और प्रशांत भाटिया ये सभी बैठक में मौजूद रहे। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यूपी सरकार के दोनों डिप्टी भी बैठक में शामिल हुए थे। चलिए जानते है सूत्रों के हवाले से किन मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा हुई थी।

संघ-सरकार और संगठन की बड़ी बैठक

इस बैठक में संघ की ओर से सह सरकार्यवाह अरुण कुमार के साथ ही क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार, प्रांत प्रचारक कौशल कुमार और प्रशांत भाटिया शामिल थे। बैठक का मुख्य एजेंडा सरकार और संगठन के बीच समन्वय बनाना है। साथ ही इस बैठक में यूपी में राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के नाम पर सभी जातियों को एक करने पर मंथन किया गया। सभी ने बैठक में कहा कि, RSS, सरकार और संगठन यूपी में हिंदुत्व को मजबूत करने में पूरी ताकत लगाएंगे ।

आधी रात को गली से आ रही थी दो महिलाओं की चीखें, बीच सड़क पर चुड़ैलों की तरह हुई मारपीट, वीडियो में मालकिन का गला दबाती दिखी लड़की

आगे में क्या बात चीत हुई?

हिंदुओं को एक कर अगड़ी, पिछड़ी और दलित जातियों को फिर भाजपा के पक्ष में लामबंद किया जाएगा। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और बटेंगे तो कटेंगे के नारे के साथ यूपी में भी आगे की राजनीतिक दिशा तय करनी होगी। इसके लिए संघ, सरकार और भाजपा मिलकर योजना बनाएंगे। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी सहारा लिया जाएगा।

यूपी के इस जिले में खूंखार जानवर का आतंक खत्म, पकड़ा गया तेंदुआ; गांव वालों ने ली राहत की सांस